ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का आयोजन, शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़..

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

कोरिया : छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला मुख्यालय पर मानस भवन में जिला स्तरीय आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों के उमड़ी भीड़, जिले भर से हजारों की संख्या में लोग शिविर का लाभ उठाने पहुंचे, जिसमें वृद्धजन, दिव्यांगजन और स्कूली बच्चे भी शामिल रहें।


यूआईडीएआई के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आयोजित इस शिविर में आधार से संबंधित बायोमेट्रिक मिसमैचिंग, मल्टीपल रीजेक्शन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही, आधार कार्ड बनवाने में आ रही विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया गया। शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित राम पैकरा एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग के टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। आज के शिविर 615 लोगों का पंजीयन किया साथ ही लगभग 370 लोगों का आधार कार्ड अपडेट किया गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook