कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की ली समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जशपुर जिले में अधोसंरचना विकास के लिए लगातार नई स्वीकृतियाँ मिल रही हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से जिले में जनसुविधाओं का दायरा बढ़ेगा और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए समय पर पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य की प्रगति को गूगल शीट में नियमित रूप से अपडेट करते रहें तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए फील्ड में जाकर लगातार निरीक्षण करें। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री मोचन कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment