’’माता बहादुर कलारिन सम्मान वर्ष 2025’’ के लिए आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष, नारी उत्थान हेेतु अभूतपूर्व कार्य करने वाली राज्य की महिला को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से प्रतिवर्ष ‘‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’’ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत एक महिला को 02 लाख रुपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा।
जिले के अंतर्गत ‘‘माता बहादुर कलारिन सम्मान’’ पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए योग्य/पात्रता रखने वाली महिलाओं की जानकारी 26 सितम्बर तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुमित्रा सिंह, मोबाइल नम्बर 87188-51038 एवं श्री सत्यनारायण यादव मोबाइल नम्बर 93991-00356 से कार्यालयीन समय पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
Leave A Comment