ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : नगर जरही सहित  भैयाथान व ओड़गी दुरवर्ती क्षेत्र बिहारपुर में योग के माध्यम से जागरूकता

आयुर्वेद ने जागरूक करने के साथ किया त्रिकटु चूर्ण का वितरण


सूरजपुर 12 जून : जिले में कलेक्टर श्री शर्मा के निर्देषन में लगातार आयुर्वेद विभाग शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काढ़े के सेवन के लिए जन-जन को जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में आज प्रतापपुर के जरही, भैयाथान के भंवराहीपारा सहित ओड़गी के दूरवर्ती क्षेत्र बिहारपुर में आयुर्वेद विभाग के द्वारा शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काढ़े के सेवन की जानकारी से लोगों को जागरूक किया। साथ ही जिले के नगर पंचायत जरही प्रांगण में आयुष मंत्रालय के गाईडलाईन के अनुसार डॉक्टर आर0के0 द्विवेदी के मार्गदर्षन में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री बीजू दासन, उपाध्यक्ष श्री प्रेम राजवाड़े, नगर पंचायत सीएमओ श्री घनश्याम शर्मा की उपस्थिति में नोडल अधिकारी  भैयाथान डॉ अनिल शर्मा  एवं नोडल अधिकारी प्रतापपुर डॉक्टर संतोष सिंह के द्वारा विस्तार से कोविड-19 के रोकथाम व बचाव हेतु एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु घरेलू आयुर्वेदिक औषधियों जैसे गिलोय, अदरक, तुलसी, काली मिर्च, पिपली, दालचीनी, अश्वगंधा, शतावरी के बारे में एवं हर्बल टी गोल्डन मिल्क बनाने की विधि बताया गया शासन द्वारा आवंटित रोग प्रतिरोधक त्रिकटु चूर्ण के बारे में बताया गया।

इसके साथ ही पतंजलि योग समिति सूरजपुर के प्रभारी श्री आरपी राजवाड़े द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों के साथ-साथ योग एवं प्राणायाम का महत्त्व एवं प्रभावशीलता को विस्तार से बताया गया पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक श्री आरपी तिवारी एवं काजल साहू द्वारा सूर्य नमस्कार, त्रिकोणासन, ताड़ासन, ग्रीव चालन, तीन प्रकार के प्राणायाम भस्त्रिका कपालभाति और अनुलोम-विलोम, प्राणायाम का लाइव डेमो दिखाकर लोगों को प्रशिक्षित किया गया। इसके पश्चात शासन द्वारा प्रदत रोग प्रतिरोधक त्रिकटु चूर्ण एवं जागरूकता हेतु पांपलेट वितरण करते हुए लोगों से अपील किया गया की ज्यादा से ज्यादा अपने क्षेत्रों में लोगों को उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रसार करते हुए अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया गया इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के पार्षद गण हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्री कमलेश सोनी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती शोभा तिवारी, श्री बाबूलाल चैधरी एवं नगर पंचायत जरही के समस्त कर्मचारी एवं क्षेत्र में कार्य करने वाले सफाई कर्मी, कुल 50 लोग लाभान्वित हुए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook