टेमरी (नादघाट) में संयुक्त निरीक्षण: मनरेगा, आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं बिहान योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : ग्राम पंचायत टेमरी (नादघाट) में सोमवार को मनरेगा एवं आवास योजना के डायरेक्टर श्री तारण सिन्हा तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं बिहान योजना के डायरेक्टर श्री अश्वनी देवांगन का संयुक्त आगमन हुआ। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और ग्रामवासियों तथा महिला समूहों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना।
ग्रामवासियों से संवाद और समस्याओं का निराकरण
संयुक्त बैठक में अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं बिहान समूह की दीदियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। ग्रामवासियों ने अपनी समस्याओं एवं स्थानीय स्तर पर आ रही कठिनाइयों को सामने रखा। इस पर डायरेक्टरगण ने जिला एवं जनपद स्तर के प्रभारी अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए।
लखपति दीदी और जल संरक्षण पर विशेष चर्चा
बिहान योजना अंतर्गत “लखपति दीदी” को लेकर अधिकारियों ने समूहों से बातचीत की। मनरेगा के तहत जल संरक्षण कार्यों को बढ़ावा देने, पेड़ लगाकर उनके संरक्षण की दिशा में ठोस पहल करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जल, जंगल और जमीन का संरक्षण ही गांवों की सतत प्रगति की कुंजी है।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण / कचरा प्रबंधन पर जोर
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत गांव को स्वच्छ रखने के उपायों पर विशेष चर्चा की गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि कचरा-करकट प्रबंधन सामूहिक श्रमदान के जरिए किया जाए और स्वच्छता की आदतों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा गांव ही स्वस्थ समाज की पहचान है।
ग्राम पंचायत टेमरी में आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण भी किया गया। अधिकारियों ने कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ के सीईओ, जिला पंचायत के सभी योजनाओं के प्रभारी अधिकारी, ग्राम पंचायत टेमरी (नादघाट) के सरपंच एवं सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Leave A Comment