सूरजपुर : राशन कार्ड नहीं होने पर भी श्रमिक प्राप्त कर सकेगें खाद्यान्न, राज्य शासन ने जारी किया मोबाईल एप्लीकेशन
सूरजपुर 12 जून : राज्य शासन के द्वारा प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत प्रवासी व्यक्तियों व श्रमिकों को जिनके पास किसी भी योजना अंतर्गत राशन कार्ड नहीं बना है, उन्हें माह मई एवं जून 2020 में प्रति सदस्य 05-05 किलो चांवल एवं 01 किलो ग्राम चना प्रति परिवार के मान से निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा। राज्य शासन ने इसके लिए मोबाईल पर आत्मनिर्भर भारत योजना के नाम से एप्लीकेषन जारी किया है, जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी जो काम के लिए दूसरे राज्य गये थे और वे अपने गृह राज्य लौट चुके हैं , ऐसे प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के प्रवासी व्यक्तियों को भी जो छत्तीसगढ़ राज्य मे फंसे हुए है, उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। सूरजपुर जिले में निवास कर रहे अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को भी इस योजना में पंजीयन कराकर लाभान्वित किया जायेगा।
Leave A Comment