जशपुर जिले में 28 क्लस्टरों में “आदि कर्मयोगी” अभियान के अंतर्गत 8 एवं 9 सितम्बर को ब्लॉक प्रोसेस लैब का आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत सतत् विकास और जनभागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 एवं 9 सितम्बर को सभी 28 क्लस्टरों में ब्लॉक प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया । इस अभियान के लिए जशपुर जिले के 417 गांवों के लिए विकासखंडवार बगीचा में 7, जशपुर में 3 कुनकुरी में 2 दुलदुला में 2 कांसाबेल में 2 मनोरा में 4 फरसबहार में 3 पत्थलगांव में 5 क्लस्टर बनाए गए हैं । इसमें सभी गांवों के 25 आदि साथी तथा आदि सहयोगी को ट्राइबल विलेज विज़न / 2030 बनाने का आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।
6 सितंबर को ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी सभी विकासखंड में आयोजित किया गया जिसमे जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा गाँव के पंचायत सचिव भी शामिल हुए । इसमें आदि कर्मयोगी अभियान के बारे में सभी लाइन डिपार्टमेंट को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में आदिवासी समाज की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना तथा स्थानीय स्तर पर कार्ययोजना तैयार करना है। ब्लॉक प्रोसेस लैब के माध्यम से प्रत्येक क्लस्टर के ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण जन, महिला स्व सहायता समूह, युवा, शिक्षक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एक साथ मिलकर अपने क्षेत्र की आवश्यकताओं, चुनौतियों और समाधान पर चर्चा करेंगे।
इस अवसर पर विकास कार्यों की प्राथमिकताएं तय की जाएगी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, कृषि नवाचार और सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। ब्लॉक प्रोसेस लैब में सहभागी जन अपने अनुभवों को साझा करेंगे तथा सामूहिक निर्णय की प्रक्रिया के माध्यम से ठोस सुझाव प्रस्तुत करेंगे।
“आदि कर्मयोगी” अभियान का लक्ष्य है कि ग्रामीण स्तर पर विकास की पहल केवल प्रशासन तक सीमित न रहे, बल्कि हर नागरिक उसमें सक्रिय भागीदारी करे। इसी भावना के अनुरूप यह प्रोसेस लैब आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर सशक्त और जिम्मेदार समुदाय का निर्माण हो सके।
जिला प्रशासन का मानना है कि जशपुर जैसे जनजातीय अंचल में विकास तभी संभव है, जब स्थानीय जन स्वयं अपनी प्राथमिकताओं को पहचानकर योजनाओं में भागीदार बनें। “आदि कर्मयोगी” अभियान इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें हर व्यक्ति कर्मयोग की भावना से जुड़कर समाज के उत्थान में योगदान देगा।
8 एवं 9 सितम्बर को होने वाले इस ब्लॉक प्रोसेस लैब से न केवल ग्रामीण अंचलों में जागरूकता और भागीदारी बढ़ेगी, बल्कि आने वाले समय में सतत् विकास का मार्ग भी खुलेगा
Leave A Comment