जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाए - कलेक्टर कोरिया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की प्रगति की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने एवं डीईओ एवं एडीओ को समय पर फॉलोअप करने का निर्देश दिया। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा की साथ ही निर्माण कार्यों में तेजी लगे एवं लाफरवाही बरतने वाले ठेकदारों पर कड़ाई बरतने का निर्देश दिया ।
कलेक्टर ने जिले में चल रहे आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। 'आदि कर्मयोगी अभियान' के तहत जिले में 'आदि साथी' एवं 'आदि सहयोग' वॉलेंटियर बनाकर (आदि कर्मयोगी) पोर्टल में जल्द एंट्री करने का निर्देश सभी विभागों को दिए। आज के जनदर्शन में 30 आवेदनों का प्राप्त हुए जिसे संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी, ज्वाइन कलेक्टर अमित कुमार गुप्ता, एसडीएम बैकुंठपुर श्री उमेश पटेल, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, डिप्टी कलेक्टर दीपिका नेताम, अंकुश वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment