जनचौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों से हो रहा प्रतिदिन संवाद
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस सम्पन्न
कोरिया : कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपाध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई ।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के सुअवसर पर कलेक्टर ने कहा कि जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाना है, उन्होने स्वयंसेवी शिक्षकों एवं नव साक्षरों को धन्यवाद दिया और साक्षरता के साथ-साथ कौशल विकास के प्रति प्रेरित किया साथ ही उन्होंने कहा कि हम आदिवासी बाहुल जिले में है यहां पर किसी भी प्रकार से कोई शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, विकासखण्ड वैकुण्ठपुर एवं सोनहत से 03-03 स्वयंसेवी शिक्षक जिन्होंने कक्षा 10वीं, 12वी में 10 अंक बोनस प्राप्त किया एवं 03-03 असाक्षर जिन्होंने सफलता पूर्वक शिक्षार्थी आकलन में सफलता अर्जित की उन्हे प्रतीक चिन्ह प्रमाण-पत्र एवं श्रीफल प्रदान कर उनका सम्मान किया
जिले में वर्तमान में साक्षरता की स्थिति की जानकारी प्रदान की गई जिसमें अभी कुल असाक्षर 5728 शेष है वे माह सितम्बर 2025 में तथा 1428 शिक्षार्थियों को माह मार्च 2026 के शिक्षार्थी आंकलन में शामिल होंगें इस प्रकार माह मार्च 2026 के पश्चात कोरिया जिला सम्पूर्ण साक्षर होने की दिशा में अग्रसर होगा।
जिले के कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि सभी साक्षरता केन्द्रों से विभिन्न गुणों या कौशल के प्रति रुचि रखने वाले शिक्षार्थियों का चिन्हांकन कर सूचीबद्ध करते हुए ऑन लाइन एण्ट्री कराने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, हैण्ड पम्प रिपेयरिंग, नाई, कारपेंटर, राज मिस्त्री जैसे कई कार्य जो ग्रामीण (स्थानीय) स्तर पर आवश्यक है, किया जावे ताकि इन्हें भविष्य में शिक्षा के साथ-साथ इनकी अजीविका हेतु भी तैयार किए जाए। जिससे इनके जीवन स्तर में सुधार होगा। इस प्रकार अपना जिला हर क्षेत्र में प्रगति कर सकेगा।
कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, नोडल अधिकारी उल्लास, सहायक ग्रेड-3 स्वयंसेवी शिक्षक नवसाक्षर एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के उपस्थित थे।
Leave A Comment