ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में अब तक 989.1 मि.मी. बारिश दर्ज

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बिलासपुर : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 989.1 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 919.9 मि.मी. से 69.2 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 1241 मि.मी. तखतपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 758.4 मि.मी. कोटा में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 1171.5 मि.मी., बिल्हा तहसील में 919.5 मि.मी., मस्तूरी में 887.5 मि.मी.,सीपत में 924.5 मि.मी., बोदरी में 916.9 मि.मी., बेलगहना में 1161 मि.मी., बेलतरा में 927 मि.मी., रतनपुर में 977.9 मि.मी., सकरी में 1099 मि.मी. और पचपेड़ी तहसील में 884.5 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1202.3 मि.मी. है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook