ब्रेकिंग न्यूज़

आयुष्मान भारत योजना से मिला नया जीवन -46 वर्षीय मजदूर कैंसर से पूरी तरह स्वस्थ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुरनगर : स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सरकार की पहल से आज गंभीर बीमारियों से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिल रहा है। भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कर रही है।

इसी योजना से जशपुर जिले के पुरानी टोली निवासी श्री वीरेंद्र खाखा (46 वर्ष) को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से निजात मिली। वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं और मजदूरी कर घर चलाते हैं। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं, ऐसे में महँगे इलाज का खर्च उठाना संभव नहीं था। लेकिन आयुष्मान कार्ड की मदद से उनका पूरा इलाज जिला अस्पताल जशपुर में निशुल्क हुआ। आज वे स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं।

श्री वीरेंद्र खाखा बताते हैं । “करीब 9-10 महीने पहले मेरे मुँह में घाव हुआ था। पहले तो मैंने सोचा साधारण घाव होगा, लेकिन ठीक नहीं हुआ। तब मैं जिला अस्पताल जशपुर पहुँचा। वहाँ डॉक्टर साहब ने जांच कर रायपुर भेजा। रायपुर मेकाहारा में पता चला कि कैंसर है। शुरुआत में तो बहुत डर लगा कि अब क्या होगा और खर्च कैसे उठाऊँगा। रायपुर में दो कीमोथेरेपी हुई, लेकिन बार-बार जाना मेरे लिए मुश्किल था। फिर डॉक्टर लक्ष्मीकांत आपट ने कहा कि बाकी इलाज यहीं जशपुर में हो सकता है। मैंने यहाँ चार कीमोथेरेपी करवाईं।” “इलाज में दवा, खून और सारी जांच निशुल्क हुई। आज मैं पूरी तरह ठीक हूँ, घाव भर चुका है। अब बच्चों के साथ सामान्य जीवन जी पा रहा हूँ। सच कहूँ तो अगर आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो मेरा इलाज अधूरा रह जाता। मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और सरकार का धन्यवाद करता हूँ कि गरीबों के लिए इतना बड़ा सहारा दिया।”

डॉ. लक्ष्मीकांत आपट, इंचार्ज डेकेयर कीमोथेरेपी, जिला अस्पताल जशपुर ने बताया-

“जब मरीज हमारे पास आए थे तो उनके मुँह में बड़ा घाव था। प्रारंभिक इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया। वहाँ से वापस आने के बाद जशपुर में चार चरण की कीमोथेरेपी पूरी कराई गई। यह सब आयुष्मान कार्ड योजना के तहत निःशुल्क हुआ। हाल ही में कराए गए सीटी स्कैन में किसी प्रकार की बीमारी के लक्षण नहीं मिले हैं।” 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook