प्रेमनगर विकासखंड में युक्तियुक्तकरण पश्चात शिक्षा व्यवस्था में सुधार
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए विद्यालयों का युक्तियुक्तकरण किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षक विहीन विद्यालयों में शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित करना था। अब इस पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं।
प्रेमनगर विकासखंड के कई विद्यालयों में युक्तियुक्तकरण के बाद नवीन शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इनमें प्राथमिक शाला पीपरडाड, प्राथमिक शाला घोघरापारा, प्राथमिक शाला सोहरगडई, प्राथमिक शाला कॉन्दाबाडी, प्राथमिक शाला कन्या आश्रम प्रेमनगर और प्राथमिक शाला भण्डारपारा चंदननगर शामिल हैं।
नवीन शिक्षकों की नियुक्ति से विद्यालयों में शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा है और विद्यार्थियों की पढ़ाई में उल्लेखनीय प्रगति देखी जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल रहा है।
Leave A Comment