आंगनबाड़ी केंद्र गिरजाटोली में शिक्षक दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का हुआ सम्मान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अंकिरा में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत पोषण माह का हुआ आयोजन
जशपुरनगर : परियोजना फरसाबहार के अंकिरा सेक्टर के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र तुमला में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत पोषण माह मनाया गया। जिसमें ग्रामीण माताओं एवं किशोरी बालिकाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य जांच तथा साफ-सफाई पर चर्चा की गई तथा पोषक आहार की आवश्यकता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं को विशेष तौर पर नियमित रूप से अपने हीमोग्लोबिन स्तर की जांच कराने तथा आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन नियमित अंतराल में करने की सलाह दी गयी। इसके साथ ही उन्हें गोलियां भी प्रदान की गई।
शिक्षक दिवस के अवसर पर पुराईनबंध सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र गिरजाटोली में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की प्राथमिक शिक्षक के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का ग्रामीणों द्वारा सम्मान किया गया। बच्चों ने भी आंगनबाड़ी दीदियों का सम्मान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अन्तर्गत पोषण माह एवं सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया। सुपोषण चौपाल के तहत गर्भवती माताओं को खान-पान एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके द्वारा ली जाने वाले आहार एवं उपयुक्त पोषण हेतु आवश्यक भोजन की जानकारी दी गई। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्थानीय फल सब्जियों के सेवन की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर पारंपरिक एवं स्थानीय व्यंजनों, साग-सब्जी की प्रदर्शनी लगा कर उनके पौष्टिक गुणों के संबंध में सभी को बताया गया। गर्भवती और शिशुवती माताओं को स्तनपान का महत्व और स्तनपान कराने के सही तरीकों के बारे में समझाया गया ।
Leave A Comment