ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि मंत्री श्री नेताम पहुंचे जिला अस्पताल,प्रभावित परिवार से की मुलाकात

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : लुत्ती डैम टूटने से प्रभावित ग्रामीणों की पीड़ा को बांटने शुक्रवार को कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम जिला अस्पताल पहुँचे। अस्पताल के वार्डों में भर्ती घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना और ढांढस बंधाया। मंत्री ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सर्वाेत्तम चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान अस्पताल में भर्ती श्रीमती रेवती से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि यह संकट की घड़ी है, सरकार आपके साथ खड़ी है। आपके ईलाज और पुनर्वास में हर संभव मदद किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंहदेव, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री बैंकर वैभव रमनलाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook