ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया में शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता की समीक्षा बैठक सम्पन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : जिले में शिक्षा सत्र 2025-26 के शुभारंभ के उपलक्ष्य में, जिले के प्रधानाचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों की शिक्षा व्यवस्था एवं गुणवत्ता की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रातः 10.30 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में हुई, जिसमें शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण एजेंडे पर चर्चा की गई।

कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने प्राचार्यों एवं संकुल प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे शिक्षकों की समय पर एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें, मिशन 100 कोरिया के अंतर्गत अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करें, विषयवार अध्ययन कराएं, बच्चों के साथ नियमित संवाद बनाए रखें और पालकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विषय के शिक्षक अपने विषय का नियमित अध्यापन करें, गृह कार्य एवं नोट्स की नियमित जाँच हो, तिमाही एवं छमाही परीक्षाएँ आयोजित कर समय पर मूल्यांकन करें एवं कमियों को सुधारें। साथ ही, नवम्बर माह में पाठ्यक्रम पूर्ण करने, परीक्षा परिणामों का उन्नयन एवं कैरियर काउंसलिंग का भी सुझाव दिया।

उन्होंने साफ-सफाई एवं सकारात्मक माहौल बनाने पर भी बल देते हुए, संकुल प्राचार्यों एवं शैक्षिक समन्वयकों से कहा गया कि वे अपने अंतर्गत आने वाली शालाओं का नियमित निरीक्षण करें, अधोसंरचना, मध्यान्ह भोजन एवं शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। विपरीत परिस्थितियों में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित करने के निर्देश दिए ।

डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने, नियमित अभ्यास करने और कठिन विषय वस्तु की स्पष्ट समझ के लिए शिक्षक से सहयोग लेने की सलाह दी।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र गुप्ता ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं, अतिरिक्त कक्षा संचालन, पाठ्यक्रम पूर्णता, आधार नंबर, आयु प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता, त्रैमासिक परीक्षा की तैयारियों एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।

इस बैठक में नीति आयोग भारत सरकार के डॉ. इरशाद खान, जिला मिशन समन्वयक श्री संजय सिंह, एम.आई.एस. प्रशासक श्री व्ही. एम. भट्ट, ए.पी.ओ. श्री बृजराज गिरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत श्री अरविंद सिंह, बैकुन्ठपुर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री देवेश जायसवाल, बैकुन्ठपुर के स्रोत समन्वयक श्री निलेश शुक्ला एवं सोनहत के स्रोत समन्वयक श्री एरोन बखला एवं विभिन्न हाइ स्कूलों के प्राचार्य एवं संकुल प्रभारी उपस्थित रहे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook