ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा जिला के स्काउट प्रदीप साहू को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम मे राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ

बेमेतरा : 31 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम मे राष्ट्रपति पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। बेमेतरा जिला से स्काउट प्रदीप साहू (शा.उ.मा.वि. बैजलपुर) को राष्ट्रपति पुरस्कार (प्रेजिडेंट अवार्ड) प्राप्त हुआ। भारत स्काउटस एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित समारोह में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम और रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने राष्ट्रपति पुरस्कार का वितरण किया। पुरस्कार के प्रमाण पत्र महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के हस्ताक्षर से जारी हुए हैं। भारत भारत मंडपम में आयोजित समारोह में भारत स्काउटस एवं गाइडस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल जैन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त डॉक्टर के के खंडेलवाल सहित अन्य विशिष्ट जनों की उपस्थिति रही।


प्रदीप साहू को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने पर जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रनीष रजक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गैदराम चतुर्वेदी, जिला सचिव श्री अमित क्षरीय, जिला संयुक्त सचिव श्रीमती उर्मिला दिवाकर, जिला संगठन आयुक्त श्री फनेन्द्र कुमार लोधी जिला, प्रशिक्षण आयुक्त श्री महेश कुमार साहू के साथ जिला के स्काउटर गाइडर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook