ब्रेकिंग न्यूज़

रजत जयंती महोत्सव पर खंडसरा में मेगा हेल्थ कैंप एवं महतारी सम्मेलन आयोजित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देशन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया एवं श्री सी.पी. शर्मा, सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में तथा प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह,बीएमओ खण्डसरा डॉ शरद कोहसड़े के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर मेगा हेल्थ कैंप एवं महतारी सम्मेलन का आयोजन एकीकृत बाल विकास परियोजना खंडसरा में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह ने बाल विकास परियोजना खंडसरा की स्थापना से अब तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना, बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभों से अवगत कराया। बच्चों ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता प्रस्तुत की। बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत बस्तरिया नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। प्रभावित होकर मंडल अध्यक्ष श्री हेवेंद्र वैष्णव ने नृत्य प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को

1001 नगद पुरस्कार प्रदान किया।

226 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच

मेगा हेल्थ कैंप में कुल 226 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसमें एचबी टेस्ट, बीपी, शुगर, आंखों की जांच तथा महिला चिकित्सक द्वारा परामर्श शामिल रहा। साथ ही पोषक व्यंजनों की प्रदर्शनी आयोजित की गई ताकि हितग्राही उनके लाभ को समझकर अपनाएं। कार्यक्रम में ईसीसीई कार्नर के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने खेल-खेल में बच्चों को भाषा ज्ञान, गणितीय विकास, लघु एवं स्थूल मांसपेशी विकास जैसी गतिविधियों का प्रदर्शन किया, जिससे अभिभावक लाभान्वित हुए। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मिशन शक्ति एवं सखी वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित जनसमुदाय को जागरूक किया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा मुनगा, आम एवं अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook