श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले से 62 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता ने दिखाई हरी झंडी, श्रद्धालुओं में उमड़ा उत्साह और आस्था
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ Each की महत्वाकांक्षी श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत बेमेतरा जिले से चयनित 62 श्रद्धालुओं (02 अनुरक्षक सहित) का दल आज अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ।सुबह 7 बजे कलेक्टोरेट भवन के दृष्टि सभाकक्ष में सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसके पश्चात 7:30 बजे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं के बस को रवाना किया।इस दौरान श्रद्धालुओं को पुष्प भेंटकर उन्हें श्री रामलला दर्शन हेतु बधाई दी गई।इस मौके पर सीईओ ने सभी श्रद्धालुओं को सकुशल यात्रा की बधाई देते हुए कोई भी दिक्कत होने पर अपने सहयोगी एवं कर्मचारियों से तुरंत सम्पर्क करने का आग्रह किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक एवं पार्षद श्रीमती नीतू कोठारी ने भी श्रद्धालुओं का स्वागत कर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी।जिले के श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए प्रस्थान।
भगवान श्रीरामलला दर्शन हेतु बेमेतरा जिले के श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा राजनांदगांव तक बसों के माध्यम से भेजा गया। वहाँ से वे विशेष रेलगाड़ी द्वारा अयोध्या धाम पहुँचकर भगवान श्रीरामलला के दर्शन करेंगे।यात्रा के दौरान शासन द्वारा सभी श्रद्धालुओं को निःशुल्क यात्रा, भोजन, आवास एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।दर्शनार्थियों ने इसे अपने जीवन का अविस्मरणीय अवसर बताते हुए प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।जिले के नागरिकगण भगवान श्री राम राम लला दर्शन के लिए रवाना हुए ।दर्शनार्थियों को अयोध्या में भगवान श्री राम की कृति देखने का दुर्लभ लाभ प्राप्त होगा।यह दल 6 सितम्बर 2025 की देर रात तक बेमेतरा वापस लौटेगा।कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं की सभी तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं।
Leave A Comment