ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : कलेक्टर ने गम्हरिया में नव निर्मित सेगरिकेशन सेड का किया शुभारंभ

स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं स्वच्छताग्राहियांे को मिल रहा है रोजगार
डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण करने से गांव में बनी हुई है स्वच्छता

जशपुरनगर 12 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज ग्राम पंचायत गम्हरिया में नवनिर्मित सेगरिकेशन सेड का शुभांरभ किया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ मरकाम प्रभारी मनोज मिश्रा  जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन राजेश जैन, जनपद सदस्य  अमित कुमार, सरपंच विलय कुजूर सचिव सुरेन्द, दीपक साहू, आदिल रसीद,राकेश आलोक एव ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मनरेगा एंव स्वच्छ भारत मिशन के संयुक्त रूप से मनरेगा से 1 लाख 85 हजार और स्वच्छभारत मिशन से 2 लाख 69 हजार कुल 4 लाख 54 हजार की राशि से सेड तैयार किया गया है।  

ग्राम पंचायत गम्हरिया में स्वच्छग्राहियों द्वारा कार्य डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। इसका उद्ेश्य अपशिष्ट पद्धार्थ को संग्रहित करके गांव को स्वच्छ रखने के साथ ही आस-पास को स्वच्छता बनाए रखना है। इसका सार्थक लाभ यह यह हो रहा है कि गांव की स्व-सहायता समूह की महिलाओं और स्वच्छग्रहियों को रोजगार मिल रही है। ग्राम पंचायत के सहयोग से स्वच्छग्राहियों अवशिष्ट प्लास्टिक, रियूज, पुनः प्रयोग, पुनः चक्र, रियूज कम से कम करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook