ब्रेकिंग न्यूज़

विद्यालय प्रशासन एवं प्रबंधन पर राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला प्रारंभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में “विद्यालयों का प्रभावी प्रशासन और प्रबंधन” विषय पर तीन दिवसीय राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला का शुभारंभ आज से अटल नगर, रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र में हुआ। यह कार्यशाला 2 से 4 सितम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला मे बेमेतरा जिले के संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं प्रोफेसर ने भी भाग लिया।

कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप विद्यालय परिसरों के प्रभावी संचालन और प्रशासनिक दक्षता को और अधिक मजबूत बनाना है। इस प्रशिक्षण में राज्यभर से चयनित संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य एवं प्रोफेसर, साथ ही समग्र शिक्षा के अधिकारी भाग ले रहे हैं।

कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ प्रतिभागियों को शैक्षिक नेतृत्व, विद्यालय प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्र हित में नवाचार तथा विद्यालय परिसरों के प्रभावी क्रियान्वयन जैसे विषयों पर मार्गदर्शन दे रहे हैं। प्रतिभागियों को व्यावहारिक गतिविधियों एवं समूह चर्चाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यशाला का लक्ष्य शिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक पारदर्शिता, बेहतर प्रबंधन और शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करना है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook