ब्रेकिंग न्यूज़

गणेश विसर्जन एवं ईद-ए-मिलाद पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर रणबीर शर्मा बोले – त्योहारों को सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं, कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज शाम कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद पर्व की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

कलेक्टर श्री शर्मा ने समिति के सदस्यों से कहा कि जिले में दोनों पर्वों को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन और पुलिस द्वारा हर संभव तैयारी की जा चुकी है, लेकिन त्योहार तभी सफल होंगे जब समाज के सभी वर्ग मिलकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि त्योहार खुशी और सद्भाव का संदेश देने के लिए होते हैं। छोटी-छोटी बातों में उलझने के बजाय हमें मिलजुलकर ऐसा माहौल बनाना है, जिससे जिले की गंगा-जमनी तहजीब और मजबूत हो। गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद दोनों ही पर्व आस्था और अनुशासन से जुड़े हैं। इसलिए सभी नागरिक संयम, शांति और भाईचारे का परिचय दें। प्रशासन की ओर से डीजे और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नशे की हालत में विसर्जन या जुलूस में शामिल न हों। कानून तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एसएसपी श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सभी चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों और शांति समिति से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। जुलूस निर्धारित मार्ग और समय पर ही निकलेंगे, साथ ही यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम रहेंगे। उन्होंने बताया कि डीजे और पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह से रोक रहेगी। हुड़दंगियों और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की विशेष नजर होगी। सीसीटीवी और कैमरों से निगरानी की जाएगी।

बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और जिले की शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एडीएम अनिल वाजपेयी, एसडीएम प्रकाश भारद्वाज, जिला भाजपा अध्यक्ष अजय साहू, एसडीओपी मनोज तिर्की, जिला स्तरीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण सहित विभिन्न समाज के समाज प्रमुख उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook