ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने जनपद पंचायत, एनआरएलएम और समाज कल्याण विभाग की ली समीक्षा बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद पंचायत, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और समाज कल्याण विभाग की आधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यक्षेत्र में संचालित विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार भी मौजूद थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने स्वच्छता कार्यों पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों को समय पर और प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, सेग्रीगेशन शेड की प्रगति, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट तथा स्वच्छता श्रमदान की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों को समय पर पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को लोन रिकवरी रेट को संतुलित रखते हुए अधिक से अधिक पात्र ग्रामीणों को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि रोजगार के अवसर बढ़ें और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। उन्होंने ग्रामीण लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री व्यास ने अधिकारियों को अन्य क्षेत्रों में हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही प्रारंभिक चरण में 5 ग्रामों का चयन कर वहां शत प्रतिशत दिव्यांगजनो की पहचान कर उन्हें पहचान पत्र एवं आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook