किसानों को धान पंजीयन में असुविधा ना हो सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्री शर्मा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अवैध शराब विक्रय पर करें कड़ी कार्रवाई
लंबित प्रकरणों का अविलंब निराकरण करना सुनिश्चित करें
जीएसटी एवं टीडीएस दाखिल करने का कार्य प्राथमिकता से करें
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने जिला कार्यालय के दिशा सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी लंबित प्रकरणों का निराकरण नियत समय पर करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी स्व मूल्यांकन करते हुए विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों और सेवाओं में अपेक्षित प्रगति लाएं।
कलेक्टर श्री शर्मा ने आगामी जनगणना कार्य की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी आबादी जनगणना कार्य से ना छूटे, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनगणना कार्य को गंभीरता से लेते हुए कार्य करेंगे। उन्होंने त्रुटि रहित और शुद्ध जनगणना कार्य को पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को सजकता से कार्य करने कहा है। उन्होंने कहा कि जनगणना के दौरान सभी अधिकारी नागरिकों के साथ सौम्य व्यवहार रखेंगे। उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है, कि जनगणना अधिकारियों के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए चाही गई जानकारी प्रेषित करेंगे।
कलेक्टर ने जिले के सभी किसानों का अनिवार्य रूप से धान विक्रय हेतु पंजीयन करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि धान विक्रय के लिए किसान पंजीयन किया जाना अति आवश्यक है। बिना धान पंजीयन के कोई भी कृषक धान विक्रय नहीं कर सकेगा, इसे ध्यान में रखकर कृषि विभाग एवं राजस्व अधिकारियों को शत प्रतिशत किसानों का धान पंजीयन कार्य को निर्धारित तिथि के पूर्व पूर्ण कर लेने निर्देशित किया गया है।
बैठक में कलेक्टर ने खेती किसानी में आई प्रगति और वर्षा की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में उर्वरक की उपलब्धता की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों की मांग और आवश्यकता अनुसार सभी समितियां से उर्वरक उपलब्धता कराएं। कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में गहरी चिंता करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य खेल मैदानों सहित खुले मैदान में शराब सेवन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने बैठक में जिले में अवैध शराब विक्रय पर लगाम लगाने के लिए राजस्व, पुलिस एवं आबकारी विभाग को पैनी नजर रखने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोचियों के द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय ना हो यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर भी कड़ी कार्रवाई किया जाए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सरकारी खरीदी बिक्री के लिए बनाए गए जैम पोर्टल में पारदर्शिता के साथ खरीदारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी खरीदी में शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करें। कोई भी खरीदी करने के पूर्व निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए संबंधित फॉर्म्स को भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा की खरीदी में गड़बड़ी पाए जाने की दशा में किसी भी अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा। कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभागों में हुए लेनदेन के संबंध में प्रतिमाह जीएसटी दाखिल करना सुनिश्चित करें। इसी तरह से प्रतिमाह टीडीएस कटौती दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही नहीं बरतने कहा है।
Leave A Comment