समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं, प्राप्त हुए 35 आवेदन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के उपरांत कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिक अपनी-अपनी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें लेकर पहुंचे। कलेक्टर श्री शर्मा ने जनदर्शन में आए सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर एवं समक्ष बुलाकर आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। वहीं गंभीर और जांच योग्य प्रकरणों को टीएल पंजी में दर्ज कर नियमानुसार शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास एवं पेंशन संबंधी आवेदन अधिक
आज आयोजित जनचौपाल में सबसे अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति और अस्वीकृति की जानकारी से संबंधित रहे। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बैटरी चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने, आम रास्ता खुलवाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने तथा खाद गड्ढे को हटाने जैसी समस्याओं से जुड़े आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल मिलाकर आज के जनदर्शन में 35 आवेदन प्राप्त हुए।
ग्रामीणों की समस्याएं और मांगें
ग्राम नगधा, तहसील नवागढ़ निवासी रामकृष्ण वर्मा ने आवेदन देकर अपनी भूमि को अन्य व्यक्तियों के खसरा नंबर में दर्ज होने की त्रुटि को सुधारने और भूमि वापस दिलाने की मांग की। ग्राम तूमा (झिरिया), तहसील बेमेतरा निवासी प्रेमकुमार साहू ने आवेदन देकर गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलवाने की मांग रखी। ग्राम गुजेरा, तहसील नवागढ़ निवासी श्याम साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने हेतु आवेदन किया। ई-लोडर एवं छोटा हाथी संघ, बेमेतरा ने आवेदन देकर ई-रिक्शा चालकों द्वारा समान ढोने पर उचित कार्यवाही की मांग की।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सभी उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर निपटाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रेमलता मंडावी, अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment