महासमुंद : जिला चिकित्सालय में दिव्यांगजनों के लिए प्रत्येक बुधवार को होने वाले मेडिकल बोर्ड स्थगित
महासमुंद 11 जून : जिला चिकित्सालय में प्रत्येक बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए मेडिकल बोर्ड स्थगित की गई है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री धर्मेन्द्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक से दूरभाष पर हुई चर्चा के अनुसार दिव्यांगजनों के लिए प्रति बुधवार को आयोजित होने वाले मेडिकल बोर्ड में दिव्यांगजन जिला चिकित्सालय परिसर में अधिक मात्रा में आते है, जिससे नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की संभावना अत्यधिक है। संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मेडिकल बोर्ड को स्थगित किया गया है।
इस संबंध मे समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने सभी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों, ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से दिव्यांगजनों को प्रति बुधवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित होने वाले मेडिकल बोर्ड स्थगन की सूचना दें। ताकि दिव्यांगजनों को नोवेल कोरोना वायरस कोविड- 19 के संक्रमण से बचाया जाना संभव हो सके।
Leave A Comment