ब्रेकिंग न्यूज़

देशव्यापी साक्षरता सप्ताह, 08 सितम्बर को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बलरामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य/सचिव जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने बताया है कि कार्यालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा ‘‘सभी के लिए शिक्षा’’ पर केन्द्रित योजना उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप वर्ष 2022-27 के द्वारा क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत पांच घटक बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल तथा सतत शिक्षा निर्धारित कर योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश व्यापी कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित किये जाने 01 से 07 सितम्बर 2025 तक साक्षरता सप्ताह एवं 08 सितम्बर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में साक्षरता सप्ताह एवं रजत जयंती के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। जिसके अंतर्गत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में 01 सितम्बर को साक्षरता सप्ताह के दौरान उल्लास के अंतर्गत मोबाइल एप पर शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों के पंजीयन हेतु विशेष अभियान तथा शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास शपथ व नारा लेखन, 02 सितम्बर को कार्यशाला/सम्मेलन/सेमिनार का आयोजन, 03 सितम्बर को पंचायती राज संस्थाएं एवं नगरीय निकाय स्तरीय सम्मेलन/सांस्कृतिक कार्यक्रम, 04 सितम्बर को उल्लास रैली, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, नाटक, 05 सितम्बर को पोस्टर/पम्पलेट, दीवार पेंटिंग आदि के माध्यम से जन जागरूकता, 06 सितम्बर को शिक्षा विषय पर केन्द्रित चर्चा, वाद-विवाद, गीत, नृत्य, पेंटिंग, चित्रकला का आयोजन, 07 सितम्बर को रेडियो जिंगल्स एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन, महिला साक्षरता पर केन्द्रित कार्यक्रम का आयोजन तथा 08 सितम्बर 2025 को देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का समापन, रजत महोत्सव 2025 एवं जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का आयोजन किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook