ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जिले में साइकिल रैली का आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर किया गया सम्मानित

रस्साकशी, दौड़, कबड्डी जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता में बालक/बालिकाओं ने दिखाया दमखम

आयोजन का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और खेल के साथ साइकिलिंग को जन-आंदोलन का रूप देना रहा

खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे, अनुशासन और जीवन में सफलता की ओर करता है प्रेरित

बेमेतरा : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती (29 अगस्त) के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत जिले में तीन दिवसीय खेल महोत्सव 29 से 31 अगस्त तक जिला मुख्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया। “हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान” की तर्ज पर हुए इस कार्यक्रम में रस्साकशी, दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, तीरंदाजी एवं शतरंज जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।

इसी क्रम में आज 31 अगस्त 2025 को मोर खेल-मोर गौरव थीम पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिले के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली को साजा एसडीएम श्रीमती पिंकी मनहर एवं बेरला एसडीएम श्रीमती दीप्ति वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली परशुराम चौक से प्रारंभ होकर सिग्नल चौक, गस्ती चौक, प्रताप चौक होते हुए बेसिक स्कूल ग्राउंड परिसर में संपन्न हुई।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपयी, बेमेतरा एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम श्रीमती दिव्या पोटई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री हर्षलता वर्मा,एसडीओपी श्री मनोज तिर्की, रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, पार्षद नीतू कोठारी सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

साइकिल रैली और खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह
राष्ट्रीय खेल दिवस एवं फिट इंडिया मूवमेंट के तहत परशुराम चौक पर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया।विशेष रूप से कक्षा दूसरी का ईशांत साहू साइकिल रैली का स्त्रोत बना। उनका आत्मविश्वास और उत्साह देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।

तीन दिवसीय खेल महोत्सव
29 से 31 अगस्त तक आयोजित इस खेल महोत्सव में रस्साकशी, दौड़, कबड्डी, खो-खो जैसे विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं हुईं। बालक/बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करना और छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना रहा। विजेता खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि
“फिट इंडिया मूवमेंट केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी जीवनशैली का हिस्सा है। युवा ही देश का भविष्य हैं, और जब युवा खेलों व फिटनेस की ओर अग्रसर होंगे तो समाज और देश दोनों मजबूत बनेंगे। खेल व्यक्ति में अनुशासन, टीम भावना और धैर्य विकसित करते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी हैं।”

पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने कहा कि
“यह प्रतियोगिता बालक/बालिकाओं की भागीदारी समाज में समानता और आत्मनिर्भरता का संदेश देती है। इस प्रकार के आयोजनों से छुपी प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलता है। जैसे पुलिस में अनुशासन और फिटनेस आवश्यक हैं, वैसे ही हर नागरिक को अपने जीवन में फिटनेस को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपयी ने कहा कि
“राष्ट्रीय खेल दिवस केवल खेलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देता है। युवाओं को चाहिए कि वे खेलों में सक्रिय भागीदारी कर जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।”

यह आयोजन साबित करता है कि
खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि भाईचारे, अनुशासन और सफलता की ओर प्रेरित करने का सशक्त साधन हैं। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक की भागीदारी ने यह संदेश दिया कि “खेलो और फिट रहो” ही स्वस्थ समाज और सशक्त भारत की नींव है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि “हम सभी संकल्प लें कि स्वास्थ्य और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएँगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।”


 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook