रजत महोत्सव अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पंजीयन हेतु चलाया गया विशेष अभियान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जशपुरनगर : छत्तीसगढ रजत महोत्सव अंतर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनांन्तर्गत पंजीयन हेतु चलाया गया विशेष अभियान इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना फरसाबहार के आंगनबाड़ी केन्द्रों में महतारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के पात्र सभी गर्भवती माताओं का पीएमवीवाय पोर्टल पर पंजीयन किया गया। इस शिविर में आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे, गर्भवती- शिशुवती माताएं, अन्य महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित हुए।
इसी प्रकार एकीकृत बाल विकास परियोजना पत्थलगांव में प्रधानमंत्री मातृ वंदना पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मातृ वंदना योजना के पात्र हितग्राहियों को समस्त दस्तावेजों के साथ बुलाकर पंजीयन किया गया। इसके साथ ही अन्य शामिल गर्भवती, शिशुवती एवं अन्य महिलाओं को योजना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके महत्व, उद्देश्य, फॉर्म पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज, पात्रता एवं अपात्रता के विषय में जानकारी दी गयी।
बगीचा में महतारी मेगा हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन
एकीकृत बाल विकास परियोजना बगीचा में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम के तहत महतारी मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें किशोरी बालिकाओं, महतारी वंदन की हितग्राही महिलाओं, कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। चिकित्सकों द्वारा सभी को खान-पान, पोषणयुक्त भोजन लेने आदि के विषय में बताया गया।
Leave A Comment