ब्रेकिंग न्यूज़

30 अगस्त को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का किया जायेगा आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन में 30 अगस्त को जिला पंचायत मीटिंग हाल में प्रातः 10ः30 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमें जिले के विकासखण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी एवं दल के 70 स्कूली छात्र छात्राए शामिल होंगे ,संबंधित प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नियत समय में किया जा रहा है राज्य स्तर पर गृह विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, राज्य लिटरेसी मिशन प्राधिकरण, समग्र शिक्षा के द्वारा बच्चों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जन जन में जागरूकता लाने के लिए 15 अगस्त को स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाकर प्रत्येक विकासखंड में 23 अगस्त को प्रतियोगिता कराकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया है ,विकासखंड स्तर पर चयनित स्कूल, कॉलेज एव सेजेस के बच्चे जिला स्तर पर भाग लेंगे जहाँ प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी /दल को 7000 रुपये, द्वितीय प्रतिभागी/दल को 5000 रुपये एव तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 3000 रुपये एवं 5 प्रतिभागी दलों को 2000 -2000 रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा ने बताया कि वाद विवाद प्रतियोगिता को लेकर चयनित बच्चे काफ़ी उत्साहित है जिससे समाज में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जन जागरूकता का कार्य सभी स्तर पर किया जा रहा है जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए जिला परियोजना अधिकारी एवं उनके टीम के द्वारा कार्य किया जा रहा है इस संबंध में डॉ मोहन साहू ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम ,द्वितीय एव तृतीय दल को संभाग स्तर पर शामिल होने का मौका मिलेगा 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook