ब्रेकिंग न्यूज़

 जोहार जशपुर- युवा घुम्मकड़ों की टीम पहुंची जशपुर

देश विदेश तक पहंचाएंगे जशपुर की कला, संस्कृति एवं सुंदरता 

जशपुर की प्रगति, यहाँ की संस्कृति एवं प्राकृतिक सुंदरता को प्रदेश व देश के लोगों तक पहुंचाने के किए प्रदेश के युवा टीम जशपुर पहुँच गई है । इस तीन दिवसीय अनूठे आयोजन का आज पहला दिन था, इस मुहिम के पहले दिन युवा घुमक्कड़ जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प कोचिंग पहुँची और वहाँ सभी बच्चों से मुलाकात की और  यूटूबेर अर्शन ने बच्चों की बातों को सोशल मीडिया में साझा किया। अगला पड़ाव था पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी के सोगडा आश्रम से जहां सारे लोगों ने जाना की शांतिप्रिय जीवन जीने के बारे में। सोगड़ा में ही एक चाय का बागान है, हमारे अपने छत्तीसगढ़ में चाय की खेती देखना और देश विदेश में मशहूर जशपुर की ग्रीन टी का लुत्फ उठाना इन युवा घुम्मकडो के लिए अपने आप में एक अद्भुत अनुभव था।

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी युवा घुम्मकड का स्वागत किया और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया. क्षीरसागर ने कहाँ की इन युवाओं के माध्यम से जशपुर की रोचक बातें, योजनाए, पर्यटन स्थल और लोकल फूड के बारे मे देश- विदेश के लोग पढ़ सकेंगे और देख भी सकेंगे। श्री क्षीरसागर ने सभी घुमक्कड़ों को युवा महोत्सव में आमंत्रित किया जहां  स्कूल के बच्चों ने बड़ा ही सुंदर कर्मा और डंडा नृत्य की प्रस्तुति दी। पहले पड़ाव का अंत हुआ रानीदाह जलप्रपात के मनोरम दृश्य से. युवा घुम्मकड इसी तरह तीन दिन तक जशपुर के विभिन्न पर्यटन स्थल घूमेंगे और अपना अनुभव सोशल मीडिया मे साझा करेंगे ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook