पीएम आवास ग्रामीण के निर्माण एवं क्रियान्वयन में गड़बड़ी पर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत सिरसी अंतर्गत पीएम आवास ग्रामीण में आवास निर्माण एवं योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी का प्रकरण प्रकाश में आने में बाद जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है। आवास का दोहरा लाभ लेने अर्थात् स्वयं एवं पत्नी के नाम से आवास स्वीकृत कराने तथा आवास की गलत टैगिंग व मनरेगा का मजदूरी राशि में गड़बड़ी के लिए सम्बन्धित रोजगार सहायक मोहम्मद नईम अहमद की सेवा समाप्त कर दी गई है और एक आवास के लिए प्राप्त राशि की वसूली कर राज्य नोडल खाते में हस्तांतरित करने के लिए सम्बन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया गया है। सचिव श्री आनंद सिंह की एक वेतनवृद्धि रोकते हुए अंतिम चेतावनी पत्र जारी की गई है। गड़बड़ी में लिप्त तकनीकी सहायक श्री नवीन जायसवाल को अंतिम चेतावनी पत्र जारी करते हुए, जनपद पंचायत ओड़गी में संलग्न किया गया है। प्रकरण संज्ञान में आने पर कार्यरत आवास मित्र कुमारी अंकिता चौबे द्वारा त्यागपत्र दे दिया गया है इनके द्वारा किए गए कार्य के विरुद्ध इन्हें जारी होने वाला प्रोत्साहन राशि राजसात करने एवं भविष्य में अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने पर प्रतिकूल टीप करने की कार्यवाही संबंधी निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को जारी किया गया है। मामले में विकासखंड समन्वयक श्री अमित खैरवार, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री ओम तिवारी एवं सरपंच श्रीमती सुमित्रा अगरिया को अंतिम चेतावनी पत्र जारी की गई है।
Leave A Comment