ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नक्शे व मुख्यमंत्री की तस्वीर का चित्रण करने वाली सुश्री सीमा भारती को किया गया सम्मानित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : जिले के तिलसिवां अटल कुंज के समीप 20 अगस्त को भव्य छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। मौसम के मद्देनजर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अपनी वर्चुअल उपस्थिति दर्ज कराई थी। जिसमें सुश्री सीमा भारती द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को एक छायाचित्र भेंट किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के नक्शे के साथ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के तस्वीर का चित्रण किया गया था। उनके इस भेंट व उनकी कला का सम्मान करते हुए, आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र व उपहार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल व अन्य संबंधित उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook