जिले में उर्वरक दुकानों का किया जा रहा औचक निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
रामानुजगंज में कृषि दुकान से एक्सपाइरी कीटनाशक जब्त, संयुयक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही
बलरामपुर :कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में जिले में अवैध खाद के भण्डारण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण कर प्रशासन के द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध कराने, एक्सपायरी उर्वरकों से सुरक्षा सुनिश्चित करने लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आनन्द राम नेताम, तहसीलदार श्री मनोज पैंकरा व वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी के संयुक्त टीम द्वारा रामानुजगंज में विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जांच दल द्वारा केशरी मशीन घर में खाद, बीज एवं उपकरण कृषि दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि कन्टेक्ट कवकनाशी सल्फर 50 पैकेट, लगभग 50 किलोग्राम पाया गया। जिसका एक्सपायरी डेट समाप्त हो गया था। मौके पर टीम के द्वारा उक्त कवकनाशी कीटनाशक को जब्त किया गया और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
Leave A Comment