कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने ली कृषि एवं सम्बद्ध विभागों की समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने आज कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कृषि, पशु, मत्स्य एवं उद्यानिकी विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बेमौसम बारिश से फसल नुकसान, फसल बीमा योजना सहित किसान कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान उप संचालक कृषि एवं पशु विभाग, सहायक संचालक मत्स्य एवं उद्यानिकी विभाग सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम, नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग, पीएम किसान सम्मान निधि,वन पट्टाधारी कृषकों की जानकारी, सॉइल हेल्थ कार्ड और केसीसी कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही कृषि विभाग अंतर्गत उर्वरक एवं बीज वितरण, समितिवार खाद भंडारण और वितरण की जानकारी लेकर किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से एग्रिस्टेक पोर्टल पर किसानों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराने पर जोर दिया ताकि किसानों को लाभान्वित किया जा सके। इसके अलावा कलेक्टर ने तेल उत्पादक फसलों को बढ़ावा देने पर बल देते हुए किसानों को इसके लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा में उन्होंने कॉफी, चाय जैसी अन्य बागवानी फसलों की संभावनाएं तलाशने, नर्सरी में पौधे तैयार करने, उनके विक्रय एवं वितरण की जानकारी लेने तथा राष्ट्रीय बागवानी मिशन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, जैविक खेती और मधुमक्खी पालन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय बांस मिशन और केसीसी कार्ड निर्माण की स्थिति भी जानी।
पशु विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति पर भी उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी प्रकार मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए मत्स्य पालन, मत्स्य बीज उत्पादन एवं वितरण की जानकारी लेकर विभागीय कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने कहा कि सभी विभाग मिलकर आपसी समन्वय के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक किसान इससे लाभान्वित हो सकें।
Leave A Comment