ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने खाद्य एवं खाद्य सह संबद्ध विभागों की ली समीक्षा बैठक

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज खाद्य एवं खाद्य सह संबद्ध विभागों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में विभागीय योजनाओं, राशन कार्ड ई केवाईसी व खाद्यान्न वितरण की वस्तुस्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुये, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शत प्रतिशत ई-केवाईसी के लिये फूड इन्स्पेक्टर द्वारा प्रतिनिधित्व करते हुए, नगरीय निकाय के सीएमओ व जनपद सीईओ के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। जिन उचित मूल्य दुकानों में केवाईसी की प्रगति में कमी है वहां खाद्य अधिकारी को संबंधितों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में सुविधा विस्तार की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि सहकारी समितियों की बैठक बुला कर धान खरीदी के पूर्व ही सभी तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु अभी से कदम उठाए जाएं ताकि धान खरीदी के निर्धारित समय के पूर्व ही कार्ययोजना बनाकर सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने खरीदी केंद्रों में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, फर्स्ट ऐड, धान तौलने का स्थान जैसे बुनियादी चीजों का निर्धारण पहले से ही किए जाने के निर्देश दिए। नये समिति में चबूतरा निर्माण हेतु मंडी बोर्ड को प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिये गए। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर आदर्श समिति विकसित करने के निर्देश दिए।

सभी उचित मूल्य दुकानों (एफपीएस) में संचालित ई-पॉस मशीनों के माध्यम से निःशुल्क ई-केवायसी की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा विकसित ‘मेरा ई-केवायसी’ मोबाइल ऐप से भी हितग्राही घर बैठे ई-केवाईसी कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर से “मेरा ई-केवायसी“ ऐप डाउनलोड करें, निर्धारित स्थानों पर जानकारी अंकित करें, आधार नंबर दर्ज करें, मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर, हितग्राही स्वयं का पंजीयन कर ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

जिले में सभी राशन कार्ड धारक, जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, भविष्य में उन्हें राशन प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है। इसलिए आवश्यक है कि सभी छूटे हुए पात्र हितग्राही शीघ्र अपना ई केवाईसी सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन व खाद्य विभाग ने अपील की है कि सभी हितग्राही समय रहते अपना ई-केवायसी करवाकर योजनाओं का लाभ लें और परेशानी से बचें।

बैठक में खाद्य अधिकारी श्री संदीप भगत, डीएम नान श्री समीर तिर्की, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री बजरंग पैकरा, नोडल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री संतोष जायसवाल, संग्रहण केंद्र प्रभारी श्री राजीव तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook