ब्रेकिंग न्यूज़

रजत महोत्सव अंतर्गत बच्चों को खेल खेल में बताए गए पोषण के लाभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के साथ किया गया पीएम मातृ वंदना योजनांन्तर्गत पंजीयन

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बगीचा में रजत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, महिला सुरक्षा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित गतिविधि का आयोजन शासकीय कन्या छात्रावास बगीचा के प्रांगण में किया गया। जिसमें महिला और बच्चों को सोशल मीडिया की सावधानियों, बाल विवाह की रोकथाम, गुड़ टच बैड टच, साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

बाल विकास परियोजना जशपुर के सेक्टर जशपुर में रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर सेक्टर स्तर पर खेल-खेल में पोषण ज्ञान प्राप्त करने वाली गतिविधियों का आयोजन कार्यकर्ताओं के द्वारा कराया गया। इस गतिविधि में खाद्य पदार्थ में कौन सी विटामिन और कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं, इसके संबंध में बहुत ही रोचक तरीके से बताया गया। उन्हें इसकी जानकारी अपने आस पास के लोगों को भी बताने को कहा गया।

एकीकृत बाल विकास परियोजना बागबहार के सेक्टर सुरंगपानी के आंगनबाड़ी केन्द्र बुलडेगा में आंगनबाड़ी स्तरीय छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती, शिशुवती माताओं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित हुई। जिसमें महिलाओं को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में मनाये जाने की जानकारी दी गयी और माताओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाय) के पात्र सभी प्रथम गर्भवती माताओं एवं दूसरी बालिका होने पर बच्ची के 6 माह पूर्ण होने से पहले पेन्टा का तीसरा टीका लगने के बाद फार्म भरने हेतु समझाया गया। यह राशि गर्भवती माता के पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक जरूरतों को पूरा करने को दिया जाता है जिसकी जानकारी उपस्थित महिलाओं को दी गयी साथ ही अपने अपने क्षेत्र की गर्भवती माताओं को यह जानकारी देने की अपील की गई। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook