ब्रेकिंग न्यूज़

जिले को मिली राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन की ऐतिहासिक उपलब्धि,कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी सफलता

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

 

कोरिया : जिले के दुर्गम क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोडार (6 विभागवार), आयुष्मान आरोग्य मंदिर अकलासरई, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुशहा (12 सेवाएँ) एवं बैकुंठपुर ब्लॉक का आयुष्मान आरोग्य मंदिर पुटा को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि जिले के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुणवत्ता सुधार को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य किया।परिणामस्वरूप जिले को राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रमाणन हासिल हुआ, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए गर्व का विषय है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग की टीमवर्क का नतीजा है। इसमें जिला टीम, ब्लॉक टीम और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के सदस्यों का योगदान उल्लेखनीय रहा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस सफलता से जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थान भी गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रेरित होंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook