ब्रेकिंग न्यूज़

पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज़ से बचाव हेतु सघन टीकाकरण अभियान प्रारंभ

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : सँचालनालय, पशुधन विकास विभाग रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत जिला कोरिया में पशुओं को लम्पी स्किन डिजीज़ से बचाव हेतु सघन टीकाकरण अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। यह अभियान 18 अगस्त से प्रारंभ हो गया है, जो 15 सितम्बर 2025 तक संचालित किया जाएगा।

पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक ने जानकारी दी है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरिया जिले में यह अभियान निर्धारित समय-सारणी से 15 दिन पूर्व ही प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि टीकाकरण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जा सके। अब तक टीकाकरण हेतु लक्षित कुल पशुओं में से लगभग 47 प्रतिशत पशुओं का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है।

उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, कोरिया ने जिले के सभी पशुपालकों से अपील की है कि लम्पी स्किन डिजीज (ढेलेदार त्वचा रोग) एक संक्रामक रोग है, जो मक्खी, मच्छर एवं किलनी जैसे वाहकों के माध्यम से फैलता है। इसलिए यदि किसी पशु में इस रोग जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत निकटतम पशु चिकित्सा संस्था को सूचित करें। साथ ही विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों के आगमन पर टीकाकरण एवं उपचार कार्य में सहयोग कर अपने पशुओं को इस रोग से सुरक्षित बनायें। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook