ब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कहीं मनाया तीजा पोरा तिहार, कहीं लगी पोषण चौपाल तो कहीं हेल्थ कैम्प आयोजित किया गया’

जशपुरनगर : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया। इसके तहत कहीं तीजा पोरा तिहार कार्यक्रम तो कहीं मेगा हेल्थ कैम्प तो कहीं खेल खेल में पोषण ज्ञान गतिविधि का आयोजन किया गया। जहां कांसाबेल परियोजना के अन्तर्गत बटाईकेला सेक्टर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत तीजा पोरा तिहार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं, पुरुष, बच्चे, कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के संबंध में अंजू चौहान द्वारा जागरूक करते हुए माताओं का सम्मान भी किया गया।
आस्ता परियोजना के अंतर्गत ग्राम के आंगनबाड़ी स्तर पर खेल-खेल में पोषण ज्ञान संबंधी गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण संबंधी गतिविधि का आयोजन कर कार्यक्रम में उपस्थित गर्भवती, शिशुवती महिलाओं अन्य ग्रामीण महिलाओं को सही पोषण आहार लेने की महत्ता के संबंध में जानकारी दी गयी।

दुलदुला विकासखंड में ग्राम मकरीबंधा में मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं, ग्रामीण महिलाओं किशोरी बालिकाओं, बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर सभी लोगों की रक्तचाप जाँच, मधुमेह जाँच, हीमोग्लोबिन जांच किया गया। इसमें एनीमिक महिलाओं की पहचान भी की गई। कैम्प में अस्वस्थ महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित सलाह देते हुए निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गयीं। इस अवसर पर किशोरी बालिकाओं की भी स्वास्थ्य जांच करते हुए उनका वजन, ऊंचाई, हीमोग्लोबिन स्तर का मापन किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook