ब्रेकिंग न्यूज़

पीएमश्री योजना अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 05 दिवसीय कार्यशाला का किया जायेगा आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार पीएमश्री योजना अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 06 से 08 तक अध्यापन कराने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं के क्षमता निर्माण कार्यशाला उच्च शिक्षण संस्थाओं के साथ मिलकर गणित, विज्ञान एवं टक्नोलॉजी में 04 सितंबर से 08 सितंबर तक 05 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें सूरजपुर जिले से 07 शिक्षक क्रमशः खूबचंद राजवाड़े (पीएमश्री सेजेस जयनगर), हिमांशु शर्मा (पीएमश्री सेजेस बतरा), लोमेश सिन्हा (पीएमश्री सेजेस रामानुजनगर), विशाखा पासी (पीएमश्री सेजेस प्रेमनगर), मुस्कान अग्रवाल (पीएमश्री सेजेस सूरजपुर), रविन्द्र कुमार भगत (पीएमश्री सेजेस ओड़गी) एवं विशाल शर्मा (पीएमश्री इ.एम.आर.एस शिवप्रसादनगर) का राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा चयन किया गया है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook