परिवहन विभाग द्वारा शिक्षार्थियों के लाइसेंस हेतु एक दिवसीय शिविर का किया गया है आयोजन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सूरजपुर : छ.ग. स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में परिवहन विभाग द्वारा 29 अगस्त को रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय सूरजपुर एवं शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर में शिक्षार्थी लाइसेंस हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर स्थल पर ऑनलाइन आवेदन संबंधी प्रक्रिया शासन द्वारा विहित दर पर पूर्ण किये जाने हेतु शासन द्वारा अधिकृत लोक सुविधा केन्द्र/पीएसके स्टॉफ तथा परिवहन कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहेंगे। उक्त लर्निंग लाइसेंस शिविर हेतु कुल 03 सेट कम्प्यूटर, 01 प्रिन्टर, आवश्यक कुर्सी-टेबल तथा इन्टरनेट सुविधायुक्त दो कमरे उपलब्ध कराया जायेगा ताकि शिविर का आयोजन सुनिश्चित हो सके।
Leave A Comment