ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : क्वारेंटाईन सेंटरों में आने वाले नए श्रमिकों के रहने के लिए अलग व्यवस्था करें- कलेक्टर

भूमि सीमांकन एवं लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र करें निराकरण
साप्ताहिक बाजारों में मुख्यमंत्री हाट लगाने के दिए निर्देश

जशपुरनगर 11 जून : कलेक्टर श्री महादेव कावरे द्वारा मोबाईल एप्लिेकेशन के माध्यम से जशपुर के समस्त विकासखंड के राजस्व अधिकारियों, कृषि अधिकारियों की बैठक ली। श्री कावरे द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के क्वारेंटाईन सेंटरों मे आने वाले नये श्रमिकों को क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले पुराने श्रमिकों के साथ न रखने के निर्देश दिए है। नये श्रमिकों को आस-पास के अन्य खाली सेंटरों में रखा जाए, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा न हो। सभी क्वारेंटाईन सेंटरों से व्यक्ति 14 या उससे अधिक दिन रहने के बाद वहां से जा रहे है एवं जिनके शरीर में कोरोना वायरस के लक्षण न मिले हो उन्हें क्वारेंटाईन सेंटर से बाहर जाने पर घर पर ही होम क्वारेंटाईन में रहेंगे, इसके लिए उनसे शपथ पत्र लेकर ही उन्हें जाने दिया जाए साथ ही उनके घर के बाहर होम क्वारेंटाईन का पोस्टर लगाने के आदेष दिए है।
 
पंचायत स्तर पर निगरानी के लिए सरपंच पंच एवं पंचायत सचिवों की समिति तैयार कर उनकी सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी क्वारेंटाईन सेंटर में एक कमरे का चिन्हांकित कर उसे अलग से आईषोलेसन कमरा बनाया जाए, इस कमरे में ऐसे श्रमिक व्यक्ति जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए उन्हें एवं जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाए उन्हें रखा जाए जिससे दूसरे श्रमिकों में संक्रमण का खतरा न रहे।  कलेक्टर ने सभी एसडीएम से ब्लाक स्तर पर क्वारेंटाईन सेंटर के लिए कंटोल रूम स्थापित करने  के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैै। सभी क्वारेंटाईन सेंटरो में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैै।

बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने कार्यक्षेत्र में लंबित राजस्व प्रकरणों, भूमि सीमांकन का निराकरण बारिस से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सभी अपने क्षेत्रों में फील्ड पर जाकर यथाशीघ्र ही लंबित प्रकरणों का निराकरण करे। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत बनाए जाने वाले जाति, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि का भी लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होनंे सभी विकासखंडो में लगने वाले साप्ताहिक बाजारो में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक लगाने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी ग्रामो में मुनादी करा प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिए है। भू-अभिलेख सुधार के अंतर्गत भूईयां साॅफटवेयर में इस माह के अंत तक सभी किसानों के आधार नंबर, मोबाईल नंबर एवं जंेडर की प्रविष्टी का कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए हैै। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में त्रुटिपूर्ण एवं लंबित डाटा को सुधारने के निर्देश दिए है। वन अधिकार पट्टा का सर्वेंक्षण कर वितरण करने के निर्देष दिए हैै। साथ ही नजूल पट्टा भू-आबंटन एवं राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत सर्वेक्षण के आधार पर पट्टा वितरण करने, शासकीय भवनो के रंग-रोगन कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। बैठक में कलेक्टर श्री कावरे के साथ वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से सभी विकासखडो के अधिकारी कर्मचारी जुड़े रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook