ब्रेकिंग न्यूज़

डिजिटल क्रॉप सर्वे में शुद्धता पर जोर – आयुक्त राठौर एवं कलेक्टर शर्मा ने किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : प्रदेश शासन के निर्देशानुसार खरीफ सीजन 2025 में किसानों द्वारा बोई गई फसलों का डिजिटल रिकार्ड तैयार करने का कार्य बेमेतरा जिले में प्रारंभ हो चुका है। इस प्रक्रिया को पारदर्शी एवं त्रुटिहीन बनाने के उद्देश्य से राजस्व अधिकारियों और पटवारियों को विशेष व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

इसी क्रम में आयुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर तथा कलेक्टर रणबीर शर्मा के साथ ब्लॉक नवागढ़ के तहसील नांदघाट के ग्राम खैरा में पहुँचकर डिजिटल क्रॉप सर्वे का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खेतों में खड़ी फसल की जानकारी मोबाइल एप पर दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया देखी और पटवारियों व सर्वेयर युवाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने स्पष्ट किया कि सर्वे के दौरान किसानों के खेत का प्रकार, रकबा, सिंचाई की स्थिति, भू-आकृति और आस-पास की सुविधाएँ जैसे कुआँ, नहर या सड़क आदि सही-सही दर्ज होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही सर्वे की सटीकता पर असर डालेगी। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल सर्वे से किसानों के लिए एक पारदर्शी और वास्तविक डाटाबेस तैयार होगा, जिससे उन्हें समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बीमा दावा, आपदा राहत और कृषि योजनाओं का लाभ सीधा मिल सकेगा।

आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने कहा कि यह कार्य प्रदेश की कृषि व्यवस्था के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों और सर्वेयर युवाओं को निर्देश दिया कि यदि किसी भी स्तर पर तकनीकी कठिनाई आती है तो उसे तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुँचाएँ ताकि समय पर समाधान किया जा सके। निरीक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि सर्वे की पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर पढ़े-लिखे युवाओं को प्रशिक्षित कर सर्वेयर नियुक्त किया गया है। मोबाइल एप के माध्यम से ये युवा फसलों का डाटा दर्ज करेंगे, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और कार्य तेजी से पूरा होगा।

इस मौके पर आयुक्त व कलेक्टर ने किसानों से संवाद कर उनकी फसल की स्थिति और मौसम संबंधी चुनौतियों की जानकारी ली। अधिकारियों ने किसानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सही जानकारी उपलब्ध कराने से आने वाले वर्षों के लिए एक विश्वसनीय आधारभूत डाटा तैयार होगा। निरीक्षण अवसर पर एसडीएम, संबंधित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, विभागीय अधिकारी एवं नियुक्त सर्वेयर युवा उपस्थित थे। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook