डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर 46 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
कलेक्टर के निर्देश पर तीन दिवस में जवाब तलब
संतोषजनक जवाब न मिलने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
कोरिया : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा विगत दिनों डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा की गई थी। समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई गई थी। डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य के अंतर्गत पटवारियों को सर्वेयर आईडी बनाने, सर्वेयर हेतु खसरा ऑनलाइन उपलब्ध कराने तथा सर्वे किये गये खसरों का अनुमोदन करने का दायित्व सौंपा गया है। किंतु यह कार्य अपेक्षित रूप से नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्री में भी आवश्यक सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। भविष्य में धान खरीदी व्यवस्था पर भी इसका प्रभाव पड़ने की आशंका जताई गई है।
जिले के 161 ग्रामों में चल रहे डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण किया जाना है। किंतु धीमी गति को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बैकुंठपुर व सोनहत ने बैकुंठपुर तहसील के 16, पटना तहसील के 15, पोड़ी बचरा के 5 एवं सोनहत तहसील के 10 पटवारियों सहित कुल 46 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इनसे तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय पर जवाब न देने अथवा जवाब असंतोषजनक पाए जाने की स्थिति में संबंधित पटवारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Leave A Comment