आगामी नेशनल लोक अदालत के तैयारी के संबंध में बैठक कर की गई चर्चा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : 13 सितम्बर 2025 नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की अध्यक्षता में समस्त न्यायाधीशगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में प्रधान न्यायाधीश द्वारा उपस्थित न्यायाधीशगण को अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग करा कर आपसी सुलह समझौते से प्रकरणों को निराकरण करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा प्रकरणों में अधिक से अधिक पक्षकारों के साथ प्री-सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई। राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष कर धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम प्रकरण एवं दांडिक प्रकरणों में पीड़ित पक्षकार के साथ प्री-सिटिंग कर प्रकरण को आपसी सुलह समझौते से शांतिपूर्ण निपटारे हेतु प्रेरित किया। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा के आधार पर निराकरण के लिए राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरणों, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, बैंक रिकव्हरी प्रकरण, सिविल प्रकरणों, पारिवारिक प्रकरणों का निराकरण किया जाना हैं। पूर्व के नेशनल लोक अदालत की भांति इस बार भी अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाना है। उक्त बैठक में उपस्थित समस्त न्यायाधीशगण के साथ चर्चा की गई।
Leave A Comment