ब्रेकिंग न्यूज़

प्रयास विद्यालय के छात्र-छात्राओं को करायी जाएगी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

पंजीकृत कोचिंग संस्थाओं से रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित

बलरामपुर : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा प्रयास आवासीय विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालय बलरामपुर में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण चयनित विद्यार्थियों के लिए कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में शालेय शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर की इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की परीक्षाओं यथा एन.टी.एस.सी, विज्ञान पहेली जेईई (मेंस/एडवांस), एम्स, नीट, पीईटी इत्यादि जैसी होने वाली प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के बेसिक की तैयारी कराये जाने की योजना है।

इस योजना अन्तर्गत जिले में संचालित प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय बलरामपुर के कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं, में अध्यापन सह कोचिंग कार्य हेतु फैकल्टी की व्यवस्था के लिए पंजीकृत कोचिंग संस्थानों से रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। जिसके अंतर्गत 10 सितंबर दोपहर 03 बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त प्रस्ताव समिति के समक्ष 11 सितंबर दोपहर 03 बजे खोला जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट एवं ई-प्रोक्योरमेंट की वेबसाइट ईपीआरओसी डॉट सीजी स्टेट डॉट जीओव्ही डॉट ईन का अवलोकन किया जा सकता है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook