पीएम श्री विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षक हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बलरामपुर : जिले के 06 विकासखण्डों में संचालित 11 पीएम श्री विद्यालयों में संगीत प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने के लिए 31 मार्च तक (03 माह) के लिए रखा जाना है। जिनको अधिकतम पारिश्रमिक प्रतिमाह 10 हजार रुपये दिया जाएगा। संगीत प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से संगीत में स्नातक की डिग्री या समकक्ष होना अनिवार्य है। विकासखण्डवार योग्य आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदक 27 अगस्त 2025 तक शाम 05ः30 बजे तक अपना लिखित आवेदन के साथ 5वीं, 8वी, 10वीं, 12वीं, संगीत डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति, निवास प्रमाण पत्र व जीवित रोजगार पंजीयन सहित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा (प्रारंभिक स्तर) बलरामपुर में स्वयं एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9713749988 पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave A Comment