समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों की की समीक्षा
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अविवादित नामांतरण का निपटारा करें, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने में लाएं तेजी- श्रीमती चन्दन त्रिपाठी
कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने विभागीय अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की प्रगति की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनदर्शन व सीएम पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा में हर हाल में सुनिश्चित हो।
कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। साथ ही जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर बल दिया। उन्होंने एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि धरती आबा में चिन्हित ग्रामों के छात्र- छात्राओं तथा जरूरतमंद वर्गों को प्राथमिकता के आधार पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं और एक सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में नल जल योजना व जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने को कहा और लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसी तरह ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान पर वन विभाग एवं नगरीय निकायों को शीघ्र पौधरोपण एवं उसकी देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण को प्राथमिकता बताते हुए राजस्व अधिकारियों को सतत निगरानी करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि खरीफ वर्ष 2025-26 में लगाए गए प्रत्येक फसल का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध सर्वेक्षण किया जाए। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार शीघ्र कार्य पूर्ण कराएं तथा सर्वेक्षणकर्ता की प्रविष्टियों का सत्यापन राजस्व निरीक्षक और प्रतिदिन पर्यवेक्षण पटवारी द्वारा सुनिश्चित हो।पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए ताकि पशुपालकों व आमजन इन गतिविधियों से अधिक से अधिक लाभ ले सकें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री डी.डी. मंडावी, बैकुंठपुर एसडीएम श्रीमती दीपिका नेताम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री उमेश पटेल सहित विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment