केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा : कक्षा 1 से 5 में प्रवेश हेतु समिति गठित, 19 अगस्त को होगी लॉटरी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : केन्द्रीय विद्यालय बेमेतरा में कक्षा 1 से 5 में प्रवेश हेतु ड्रॉ ऑफ लॉट्स प्रक्रिया के लिए समिति का गठन किया गया है। इसमें प्राचार्य श्री सुशील कुमार समन्वयक, प्राथमिक शिक्षक अजित कुमार मेहरे अध्यापक सदस्य, सुलेखा नेताम के पुत्र मयंक नेताम अभिभावक सदस्य (महिला सदस्य), कमलेश वर्मा के पुत्र नीरज कुमार वर्मा (आरटीई) अभिभावक सदस्य (आरटीई आबंटित) तथा कलेक्टर श्री विनोद कुमार जहरिलवाल वीएमसी सदस्य (मनोनित) रहेंगे। प्राचार्य श्री सुशील कुमार ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। इसके लिए 19 अगस्त को लॉटरी निकालकर चयन किया जाएगा।
Leave A Comment