ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष जिले में 641 प्रतिषत अधिक वर्षा

 किसानों को मिलेगा वर्षा से लाभ, फसलो पर पड़ेगा अनुकूल प्रभाव

सूरजपुर 11 जून : मौसम विभाग से प्राप्त आंकडों एवं अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तक की 10 वर्षो की औसत वर्षा की तुलना में आज तक की वर्षा का प्रतिषत् 641 है। आंकड़ों के आधार पर विभाग की माने तो इस वर्ष होने वाली वर्षा का किसानों के लिए फसल उत्पादन पर अच्छा प्रभाव पडे़गा। इस वर्ष सिंचित भूमि का रकबा भी बढ़ने के आसार हैं, जिससे बड़े पैमाने पर फसलों का उत्पादन कर कृषक लाभ ले सकते हैं। विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखंडों में आज तक की 10 वर्षो की औसत वर्षा का प्रतिषत् सूरजपुर विकासखंड में 354.7 प्रतिषत्, भैयाथान विकासखंड में 692.3 प्रतिषत, ओड़गीविकासखंड में 3068.2 प्रतिषत्, रामानुजनगर विकासखंड में 733.3 प्रतिषत्, पे्रमनगर विकासखंड में 192.3 प्रतिषत् तथा प्रतापपुर विकासखंड में 230.5 प्रतिषत् वर्षा हुई है। जो पिछले वर्ष की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति को दर्षाती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook